खगड़िया:बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर गई हैं. तमाम विपक्षी पार्टियां अपने-अपने इलाके का दौरा कर रही हैं. तो वहीं विरोधी पार्टियों को अपना निशाना बना रही हैं. कुल मिलाकर बात करें तो चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में खगड़िया डीएम और आरक्षी अधीक्षक की ओर से मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मतगणना कक्ष और वज्रगृह के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
खगड़िया: चुनावी तैयारी को लेकर DM ने मतगणना कक्ष और वज्रगृह का किया निरीक्षण - आगामी विधानसभा चुनाव
बिहार में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. जिसकी तैयारियों को लेकर खगड़िया डीएम और आरक्षी अधीक्षक ने बाजार समिति का निरीक्षण किया.
बाजार समिति का निरीक्षण
डीएम आलोक रंजन घोष की ओर से खगडिया बाजार समिति का निरीक्षण किया गया. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. राजनीतिक पार्टियां समेत प्रशासनिक अधिकारी भी अब चुनाव की तैयारी करने में जुट गए हैं. खगड़िया बाजार समिति को हर चुनाव में मतगणना कक्ष और वर्जगृह बनाया जाता है. ऐसे में इसकी तैयारी का जायजा लिया गया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. डीएम ने साफ-सफाई को लेकर और चुनावी व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए.
कोरोना के बीच चुनाव
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य सेवाओं का हाल तो पहले से बदतर था, अब अस्पतालों में भी जगह नहीं बची है और इलाज करने के लिए डॉक्टर भी नहीं हैं. दूसरी ओर राज्य के 38 में से 16 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा है. पानी में घिरे हुए लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है. वहीं, नवंबर आने में अभी भी दो महीने से अधिक का वक्त बचा है. ऐसे में कोरोना के बीच चुनाव कराना सरकार के लिए काफी मुश्किल कार्य हो सकता है.