खगड़िया: गुरुवार को जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष बेला सिमरी पहुंचे. जहां उन्होंने 'हर घर नल का जल' योजना और पक्की गली नाली योजना के क्रियान्वयन की स्थिति के निरीक्षण किया. वहीं जनपद के अन्य हिस्सों में स्थलीय जांच हेतु प्रखंड स्तर पर बनी वरिष्ठ अधिकारियों एवं तकनीकी टीम ने पंचायतों में संचालित योजनाओं की स्थिति की जांच-पड़ताल की.
लाभार्थियों से DM ने ली जानकारी
जिलाधिकारी खगड़िया आलोक रंजन घोष खगड़िया प्रखंड के बेला सिमरी पंचायत में नल जल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महादलित टोलों का निरीक्षण किया ताकि यह जाना जा सके कि उक्त टोलों तक योजना का लाभ पहुंचा है या नहीं. इस दौरान डीएम ने उपस्थित लाभार्थियों से बात की और जानकारी ली. वहीं लाभार्थियों नें बताया कि नल जल योजना में कार्य तो किया गया है लेकिन उसमें गुणवत्ता का अभाव है. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान पक्कीकरण की गई सड़कों को काटा तो गया लेकिन मरम्मत नही किया गया. जिससे कुछ जगहों पर लीकेज की समस्या देखी गयी. वहीं डीएम ने निर्देशित किया कि नल जहां लगे हैं वहां सीमेंट कंक्रीट से सैंड पोस्ट बनाया जाए.