खगड़ियाः मतदान को दैरान डीएम आलोक रंजन घोष ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान ईटीवी भारत के माध्यम से जिले के लोगों को घरों से निकलकर मतदान में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लोगों को बेखौफ होकर वोट डाल सकते हैं.
"जिले के 6 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. कोरोना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. वोटर बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. कुछ वोटरों को प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं." - आलोक रंजन घोष, डीएम
डीएम ने आदर्श बूथों पर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'बुजूर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. केविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. जहां कोविड मरीज आराम कर सकते हैं. इसके अलावा बेबी फीडिंग कॉनर भी बनाए गए हैं. कुछ मतदाताओं के साथ उनके बच्चे भी आते हैं, उनके लिए किड्स प्ले एरिया बनाया गया है. युवाओं को आर्षित करने के लिए सेल्फी जोन बनाया गया है.'
दियारा इलाका में 4 बजे तक ही वोटिंग
डीएम ने कहा, 'करौली और बेलदौर विधानसभा सीट के कुछ बूथ दियारा इलाके में पड़ता है. जिला प्रशासन के अनुशंसा पर भारत चुनाव में वहां शाम 4 बजे तक मतदान कराने का निर्देश दिया है. दिन के उजाले में ही उन इलाकों से पोलिंग पार्टियों निकल जाएंगे.'
10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि खगड़िया की 4 विधानसभा सीट सहित 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान कराया जा रहा है. तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.