बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर DM ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश - कब्रिस्तान घेराबंदी

खगड़िया में जिलापदाधिकारी आलोक रंजन की अध्यक्षता में कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर समीक्षा की गई. जिसमें तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई. साल 2011 में बनी प्राथमिकता सूची के आधार पर बनी कब्रिस्तान की सूची को गहन किया गया. इसके आधार पर तीन बिंदुओं पर निर्देशित किया.

Khagaria
डीएम की मीटिंग

By

Published : Dec 10, 2020, 7:10 PM IST

खगड़िया:जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है. कब्रिस्तान से जुड़े तीन बिंदुओ पर चर्चा की गई. कब्रिस्तान की जमीन विवादित नहीं है तो उसे तुरंत घेराबंदी की जाए.

खगड़िया में जिलापदाधिकारी आलोक रंजन की अध्यक्षता में कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर समीक्षा की गई. जिसमें तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई. साल 2011 में बनी प्राथमिकता सूची के आधार पर बनी कब्रिस्तान की सूची को गहन किया गया. इसके आधार पर तीन बिंदुओं पर निर्देश दिया गया.

  • ऐसे कब्रिस्तान की जमीन विवादित नहीं है, उसे तुरंत घेराबंदी का कार्य शरू करने का निर्देश दिया है.
  • वैसी जमीन जिस पर किसी तरह का विवाद है तो उस पर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
  • कब्रिस्तान जिसमें पूर्व में घेराबंदी का कार्य किया जा चुका है, लेकिन वर्तमान में मरम्मती की आवश्यकता है. वहां पर मरम्मती कराई जाए. ऐसे स्थानों की सूची अद्यतन कर अविलंब जिला योजना पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया.

इस मामले में जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उपयुक्त सूची को समेकित कर जिला पदाधिकारी को अविलंब सूचित करें. वक्फ बोर्ड की सभी संपत्ति की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी को दिया गया है. अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए वक्फ की उपयुक्त भूमि का चयन कर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी को सूचित करेंगे.

संवेदनशील स्थलों की ली जानकारी

वहीं, वक्फ की भूमि का विवाद है तो उसे चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए निर्देश दिया गया. वक्फ विकास योजना के तहत बछौता और गोगरी में भूमि को वक्फ कमेटी के माध्यम से प्रस्ताव प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई. बैठक के अंत मे डीएम और एसपी ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों से सामुदायिक तनाव से संबंधित संवेदनशील स्थलों की जानकारी भी ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details