खगड़िया:जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है. कब्रिस्तान से जुड़े तीन बिंदुओ पर चर्चा की गई. कब्रिस्तान की जमीन विवादित नहीं है तो उसे तुरंत घेराबंदी की जाए.
खगड़िया में जिलापदाधिकारी आलोक रंजन की अध्यक्षता में कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर समीक्षा की गई. जिसमें तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई. साल 2011 में बनी प्राथमिकता सूची के आधार पर बनी कब्रिस्तान की सूची को गहन किया गया. इसके आधार पर तीन बिंदुओं पर निर्देश दिया गया.
- ऐसे कब्रिस्तान की जमीन विवादित नहीं है, उसे तुरंत घेराबंदी का कार्य शरू करने का निर्देश दिया है.
- वैसी जमीन जिस पर किसी तरह का विवाद है तो उस पर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
- कब्रिस्तान जिसमें पूर्व में घेराबंदी का कार्य किया जा चुका है, लेकिन वर्तमान में मरम्मती की आवश्यकता है. वहां पर मरम्मती कराई जाए. ऐसे स्थानों की सूची अद्यतन कर अविलंब जिला योजना पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया.