बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया : DM आलोक रंजन घोष ने की लोगों से अपील, प्रवासियों को घृणा का शिकार न बनाएं

बिहार में कोरोना का आंकड़ा तेजी बढ़ रहा है. इन मामलों को देखते हुए स्थानीय लोग अन्य राज्यों से आ रहे लोगों से डरे हुए हैं और उनसे दूरी बनाने की कोशिश में हेय दृष्टि से देख रहे हैं. ऐसे में प्रवासियों को बुरा बर्ताव झेलना पड़ रहा है.

By

Published : May 18, 2020, 11:14 PM IST

Updated : May 20, 2020, 8:34 PM IST

खगड़िया
खगड़िया

खगड़िया: जिले में बाहर से लौट रहे प्रवासियों से स्थानीय लोगों द्वारा बदसुलूकी का मामला आया है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने लोगों से ऐसा न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमारी ड्यूटी बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं.

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर लगातार अपने घर लौट रहे हैं. वहीं, कई प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं. इसको लेकर स्थानीय लोग प्रवासियों से बदसुलूकी कर रहे हैं.

जिलाधिकारी की अपील
इस बात पर जिला अधिकारी आलोक रजंन घोष ने अपील करते हुए कहा कि स्थनीय लोग किसी प्रवासी के साथ ऐसा बर्ताव करें. अगर स्थानीय लोगों को प्रवासियों की सूचना मिलती है तो जिला प्रशासन को सूचित करें. हम उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाएंगे.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

घृणा का शिकार हो रहे प्रवासी
बता दें कि लॉकडाउन होने की वजह से बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही है फिर भी प्रवासी लोगों की संख्या इतनी है कि वो अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सड़क और मालवाहक ट्रक का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में कई जगहों से ऐसी खबरे भी आ रही हैं कि स्थानीय लोग प्रवासियों के साथ बदसुलूकी कर रहे हैं और हेय की दृष्टि से देख रहे हैं.

Last Updated : May 20, 2020, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details