खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत में एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस दौरान लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
खगड़िया: मोबाइल टावर पर चढ़ा दिव्यांग युवक, आत्महत्या करने की कोशिश - मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
जिले में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या प्रयास किया है. वहीं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा है. इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
टावर पर चढ़ा युवक
जिले के माली गांव में एक विक्षिप्त युवक आत्महत्या की प्रयास में एक ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इसे देखने के लिये लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. इस गटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी गई.
दिमागी रूप से बीमार युवक
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा. ग्रामीणों ने बताया कि युवक माली गांव का ही रहने वाला है. युवक का नाम शुभम कुमार है और इसके पिता का नाम दिगो यादव है. यह युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह टावर को बिना सुरक्षा गार्ड के नहीं छोड़ना चाहिए.