खगडिया:जिले में मोहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न थानों में एसपी के आदेश पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें दोनों संप्रदाय के लोगों को पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की जा रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार मुहर्रम में न मस्जिद खुलेगी और न ही कोई जुलूस निकाला जाएगा.
खगड़िया: मोहर्रम को लेकर जिला पुलिस अलर्ट, सरकारी गाइडलाइंस के साथ मनाया जाएगा पर्व - सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
मोहर्रम को लेकर विभिन्न थाना परिसर में प्रशासनिक स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मोहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में विधि व्यवस्था और शांति बनाए रखने के साथ कोरोना से बचाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
शांति समिति की बैठक
एसपी की ओर से लोगों से अपील किया गया है कि इस बार मुहर्रम पर्व में घर पर ही नमाज पढ़ें और पर्व को शांति पूर्वक मनाएं. एसपी ने बताया कि मोहर्रम के दिन पुलिस हर जगह तैनात रहेगी और लोगों की हर गतिविधि पर नजर रहेगी. उन्होंने लोगों को अफवाह से बचने की अपील की है. इसके साथ ही अफवाह फैलाने वाले की सूचना पुलिस को देने को कहा है. एसपी अमितेश कुमार के अनुसार मोहर्रम पर्व कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ही मनाया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
एसपी ने कहा की मोहर्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा और आपसी सौहार्द से इस त्योहार को मनाने की भी अपील की. मोहर्रम को लेकर जिले में अतरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. अगर कहीं बात बिगड़ती है तो पुलिस बल उक्त स्थान पर मोर्चा संभालेंगे. मोहर्रम में पहले की तरह जूलूस और हथियारों का प्रदर्शन वर्जित है. ताजिया, सिपर और अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जाना है. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर तजिया नहीं रखा जाएगा.