खगड़ियाः प्रदेश में हत्याओं का दौर तेजी से बढ़ा है. वहीं, बेगूसराय में हुए ट्रिपल मर्डर ने पुलिस महकमें को हिला कर रख दिया है. दूसरी तरफ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बड़ा बयान दिया है. बेगूसराय ट्रिपल मर्डर पर बयान देते हुएडीजीपी ने कहा कि इससे बिहार में अपराध में बढ़ोतरी की बात नहीं कही जा सकती.
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध पुलिस के नियंत्रण में है. इसमें किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ हत्याओं का उद्भेन भी किया जा रहा है.
गिरिराज सिंह ने जताई नाराजगी
डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में बढ़े हत्याओं के दौर पर कहा कि यदि घर में भाई, भाई की हत्या कर दे, पति पत्नी की हत्या कर दें इसका कोई उपाय नहीं है. बता दें कि बेगूसराय में सिंघौल थाना क्षेत्र के माझा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. दीपावली की रात अपराधियों ने मां, बेटा और बेटी को गोलियों से छलनी कर दिया. जिस पर बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को भी बेगूसराय के लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. जिले में हत्याओं से केंद्रीय मंत्री ने भी नाराजगी जाहिर की. वहीं, बिहार के अन्य इलाकों में बढ़ते अपराध पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट शराब बंदी को लेकर लोगों को किया जागरुक
हालांकि डीजीपी अलग-अलग जिलों में जाकर जमीनी स्तर पर जांच पड़ताल करते हैं. इसी क्रम में मंगलवार को डीजीपी भागलपुर से सीधे खगड़िया के गोगरी अनुमंडल स्थित शिरनियां गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गांव में स्थित काली मंदिर में पूजा की. उसके बाद डीजीपी देर तक गांव में लगे मेला का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मेले में लगी जिलेबी दुकानदार से बातचीत भी की. पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने गांव के लोगों को शराब बंदी को लेकर जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया.