खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में भूमि विवाद में देवर ने भाभी को गोली मार (Bhabhi killed in land dispute) दी. मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव की है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. आरोपी देवर घटना के बाद फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Murder In Khagaria: युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे से बरामद हुआ शव
क्या है मामलाः बताया जा रहा है श्रीराम सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर पर बैठे थे. इसी दौरान उनका मंझला भाई लुरो सिंह पांच आदमी से पहुंचा. उनसे जमीन को लेकर बातचीत करने लगा. दोनों भाइयों के बीच पहले तो वाद विवाद हुआ. तुरंत ही यह विवाद हाथापाई में शुरू हो गया. मारपीट के दौरान लुरो सिंह ने अपने भाई श्रीराम सिंह पर गोली चला दी. जानकारी के अनुसार दो गोली चलाई. लेकिन, गोली उसकी भाभी कंचन माला देवी को लग गयी.