खगड़िया:बिहार के (Crime in Khagariya) खगड़िया में एक महिला की मौत हो गई. दहमा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत के बाद मायके पक्ष के लोग ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की. मृतक के परिवार वालों की माने तो महिला का पति शराब के नशे में हमेशा उसके साथ मारपीट करता रहता था. परिवार वालों को आशंका है कि महिला की हत्या गला दबाकर हत्या कर दी गई है. उसके गले में रस्सी के निशान भी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का मुकेश सहनी से सवाल- 'किस बात का गुस्सा दिखा रहे हैं VIP अध्यक्ष'
मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के अलौली थाना के दहमा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक महिला बिंदू देवी ईजरुआ गांव की रहने वाली है और चार साल पहले उसकी शादी दहमा गांव में गूंजा कुमार नाम के युवक से हुई थी. मृतक के परिवार वालों की माने तो महिला का पति शराब के नशे में हमेशा मारपीट करते रहता था. परिवार वालों की आशंका है कि महिला की हत्या गला दबाकर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन की बात कह रही है.
बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके तहत शराब बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध है, इसका उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. फिर भी, सूबे में शराब का कारोबार (Liquor Business in Bihar) तेजी से फल-फूल रहा है. शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे है और शराब पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं. हालांकि इससे लोगों को नुकसान भी हो रहा है. शराब पीने वाले अक्सर घर में झगड़ा- फसाद करते रहते हैं. पुलिस लागातार शराब बेचने वाले और पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है फिर भी ऐसे मामले थम नहीं रहे हैं.