खगड़ियाःजिले के गंगौर ओपी क्षेत्र में गड्ढे से बोरे में बंद एक युवक का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.
युवक की पहचान ओपी क्षेत्र के सोभनी गांव के रहने वाले करण उर्फ सुदामा सिंह के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक युवक चार दिनों से घर से लापता था.
मौके से बाइक भी बरामद
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने गड्ढे में एक बोरा देखा, पास जाने पर उससे काफी बदबू आ रही थी. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और बोरे को गड्ढे से निकाला. बोरे को खोलने पर उसमें शव पड़ा मिला. साथ ही पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की है. बाइक की डिक्की में रखे कागजात से मृतक की पहचान हुई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के परिजनों के अनुसार करण फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मेंडिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था. उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.