खगड़िया:जिले में पुलिस को एक लापता किशोरी का मक्का की खेत से शव मिला है. जहां पुलिस उसके साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या की आशंका जता रही है. घटना चौथम थाना इलाके की है.
खगड़िया: मक्के की खेत से किशोरी का शव बरामद, पुलिस ने जताई दुष्कर्म की आशंका - किशोरी का शव बरामद
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, लड़की के गर्दन पर जख्म के निशान मिले हैं. ऐसे में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही लड़की के सात दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या करने की आशंका जता रही है.
क्या है घटना?
लड़की की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि लड़की अपने घर से शौच के लिए निकली थी. जिसके बाद गुरुवार शाम से वह लापता हो गई. जब परिजनों ने उसकी छोजबीन शुरू की तो शुक्रवार को मक्के की खेत में उसका शव पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, लड़की के गर्दन पर जख्म के निशान मिले हैं. ऐसे में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही लड़की के सात दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या करने की आशंका जता रही है.