बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में युवक-युवती की मौत, ग्रामीणों ने बताया प्रेम प्रसंग का मामला - suspected condition

एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. हालांकि युवक-युवती दोनों के परिजनों ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया है.

शव

By

Published : Jul 13, 2019, 9:04 PM IST

खगड़िया: जिले के एक गांव में एक ही दिन में दो मौतों की वारदात हुई है. मृतकों में एक युवक और एक युवती बताए जा रहे हैं. अचानक हुई घटना के बाद से इलाके में रोष है. युवक और युवती पड़ोसी बताए जा रहे हैं. फिलहाल, दो घरों में मातम पसरा है.

पूरा मामला
मामला खगड़िया के चौथम प्रखंड के मालपा गांव का है. यहां से एक युवक और युवती की संदिग्ध रूप से मौत होने का मामला सामने आया है. लड़की के परिजन का कहना है कि लड़की की तबियत खराब होने से मौत हुई है. तो वहीं, लड़के के परिजनों का आरोप है कि मृत लड़की के साथ लड़के का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी वजह से लड़की के परिजनों ने लड़के की हत्या की है.

स्थानीय और एसपी का बयान

क्या कहते हैं परिजन?
मृतक युवती का नाम प्रीति कुमारी बताया जा रहा है. जबकि युवक का नाम रणवीर पटेल था. सूत्रों की मानें तो रणवीर पटेल और प्रीति कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीती रात लड़का-लड़की को युवती के परिजनों ने साथ देख लिया था. जिसके बाद परिजनों ने युवती को काफी डांट लगाई. लिहाज युवती ने जहर खाकर जान दे दी. वहीं, युवती की मौत की खबर सुनकर युवक रणवीर पटेल ने भी गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. हालांकि, परिजन और पुलिस जहर खाने और फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात से इनकार कर रहे हैं.

जांच में जुटी है पुलिस
बहरहाल, पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खगड़िया पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी का कहना है कि लड़के रणवीर पटेल के गले पर जख्म का निशान पाया गया है. लिहाजा, युवक की हत्या होने की प्रबल आशंका है. एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. हालांकि युवक-युवती दोनों के परिजनों ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details