खगड़िया: जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पीपड़पांती गांव में रविवार को एक सिर कटा हुआ शव बरामद किया गया है. यह शव नदी से बरामद हुआ है. जिसके बाद आसपस के इलाके में हड़कंप मच गया.
खगड़िया: नदी से सिर कटी लाश बरामद, मचा हड़कंप - खगड़िया समाचार
जिले में एक नदी से सिर कटा हुआ शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने शव की पहचान कर हत्याकांड का मामला बताया है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भे दी है और साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
![खगड़िया: नदी से सिर कटी लाश बरामद, मचा हड़कंप dead body found in river](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:04:41:1601861681-bh-kgg-murder-bh10047-04102020235022-0410f-1601835622-19.jpg)
हत्या की आशंका
ग्रामीणों ने पीपड़पांती निवासी 50 वर्षीय कालीचरण सिंह उर्फ कालों सिंह का शव होने का दावा किया. इस मामले को लेकर बताया गया कि शुक्रवार की शाम अपराधियों ने तेतरी धार में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी और शव को गायब कर दिया था. इस घटना को लेकर पसराहा थाना की पुलिस दो दिनों से शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शव को पानी से बाहर निकलवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
एक व्यक्ति की गिरफ्तारी
शनिवार को गोताखोरों की टीम भी शव को खोजने में लगी रही. वहीं रविवार को तेतरी धार का पानी कम होने से कालीचरण सिंह का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया. पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर कालीचरण सिंह हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में कुल 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इसमें से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है.