खगड़िया: इस समय पूरा विश्व कोरोना दहशत में जीने को मजबूर है. इस वायरस का खौफ ऐसा है कि बाहर से आने वाले रिश्तेदार, यहां तक कि माता-पिता को भी शक की निगाहों से देखा जा रहा है. ऐसा ही दुखद मामला खगड़िया जिले से आया है. यहां एक बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग पिता को घर से निकालकर सड़क पर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया.
कोरोना दहशत में अपने हुए पराये, बेटी ने बुजुर्ग पिता को घर से धक्के मार कर निकाला बाहर - बेटी और दामाद
अजय कुमार महाजन नामक व्यक्ति अपनी बेटी और दामाद से मिलने के लिए लुधियाना से खगड़िया आए हुए थे. लेकिन उनके बेटी और दामाद ने घर मे घुसते ही बुजुर्ग पिता को धक्का मार घर से बाहर निकाल दिया. जिससे बुजुर्ग बेहोश हो कर बीच सड़क पर गिर गया.
घर से धक्का मार निकाला
दरअसल, अजय कुमार महाजन जिनकी उम्र 65 साल है. वे अपनी बेटी और दामाद से मिलने के लिए लुधियाना से खगड़िया आए हुए थे. लेकिन उनके बेटी और दामाद ने घर मे घुसते ही बुजुर्ग पिता को धक्का मार घर से बाहर निकाल दिया. जिससे अजय कुमार महाजन बेहोश हो कर बीच सड़क पर गिर गया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को खगड़िया सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां अजय कुमार महाजन की स्वास्थ्य की जांच की गई.
पीड़ित पिता ने डीएम को दिया धन्यावाद
ईटीवी भारत से बात करते हुए पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि इस संकट के काल में वे बड़े आस के साथ अपने बेटी और दामाद के पास आए थे. लेकिन कोरोना संकट में अपने भी पराए हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बेटी ने जब घर से निकाल दिया तो वे काफी व्यथित थे. उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से राहत आपदा केंद्र के बारे में पता चला. राहत केंद्र में उनकी काफी अच्छे से देखभाल की जा रही है. उन्होंने डीएम आलोक रंजन घोष और आपदा राहत केंद्र के प्रभारी चन्द्रमणि मिश्र को धन्यवाद दिया.