खगड़ियाः जिले के कोसी इलाके के लिए लाइफ लाइन माना जाने वाला बीपी मंडल सेतु पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है. बीते 15 दिनों से कोसी के भीषण कटाव के जद में आकर पुल के अप्रोचिंग रोड के बगल में कई एकड़ जमीन कटकर कोसी में विलीन हो चुकी है. जिसके बाद लोगों को बीपी मंडल सेतु और उसके अप्रोचिंग रोड के क्षतिग्रस्त हो जाने की आशंका सता रही है.
2010 में भी पुल हुआ थे क्षतिग्रस्त
बीपी मंडल सेतु का वर्ष 1990 में उद्घाटन हुआ था. इसके बाद वर्ष 2010 में कोसी की बाढ़ में यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद आवागमन पूरी तरह से बाधित था. बिहार सरकार ने 56 करोड़ रुपये की लागत से इस पूल का हावड़ा ब्रीज के तर्ज पर फिर से पुनर्निर्माण किया गया. वर्ष 2018 के दिसंबर माह में जब यह पुल बनकर तैयार हुआ तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद रिमोट से इसका उद्घाटन किया था.