बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, किसान मायूस - बिहार में बारिश

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच हुई बेमौसम बारिश होने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में किसानों में खासी मायूसी है. वे सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

खगड़िया में बारिश
खगड़िया में बारिश

By

Published : Apr 15, 2020, 1:23 PM IST

खगड़िया:कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बीच प्रकृति की मार से किसान काफी मायूस हैं. दरअसल, अहले सुबह जिले में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई है. जिससे गेहूं, तिलहन, आम और लीची की फसल को भारी नुकसान हुआ है.

किसानों की मानें तो गेहूं का फसल पककर खेतों में तैयार थी. ऐसे में तेज आंधी के बाद बारिश के आ जाने से फसल बर्बाद हो गई है. कोरोना के कारण किसान और मजदूर पहले ही फसल कटाई के लिए खेतों में नहीं जा रहे थे. ऐसे में बारिश के कारण उन्हें दोहरी मार पड़ी है.

खगड़िया में जोरदार बारिश

भुखमरी की आ गई है नौबत
स्थानीय किसानों ने फसल नुकसान की भरपाई के लिए जिला प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी पूंजी लगा दी है. उनके घरों में खाने के लाले पड़े हुए हैं. परिवार भुखमरी की कगार पर है. ऐसे में बेमौसम हुई बारिश ने उनकी कमर तोड़ दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details