खगड़िया: जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में बीती रात दबंगों ने मुंगेर जिला के बरियारपुर से आये हुए बाराती और लड़की वालों के साथ जमकर मारपीट की. बदमाशों ने गाड़ियों के शीशे, जयमाला स्टेज, कुर्सी, टेबल तक को तोड़ दिया. बारातियों के लिये बना हुआ खाना भी गिरा दिया.
खगड़िया: शादी समारोह में दबंगों का उत्पात, वर-वधू पक्ष के साथ की मारपीट - dabang
खगड़िया में दबंगों ने शादी समारोह में डीजे की धुन पर नाचने को लेकर हुए विवाद में जमकर उत्पात मचाया. इसके बाद पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शादी करवायी.
डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बवाल
जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन पंचायत के चांगपुर गांव मे डीजे की धुन पर नाचने के दौरान जमकर बाराती और लड़की पक्ष के कुछ दबंगों और मनचलों के बीच मारपीट हुई. इसके बाद दबंगों ने काफी उपद्रव किया. इन सब के बीच दूल्हा किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भागा. उपद्रवियों ने शादी स्थल पर पहुंच कर वहां भी उत्पात मचाया.
पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न
इसके अलावा हथियार से लैस दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले सभी उपद्रवी भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस ने दूल्हे को अपने साथ रखकर एक मंदिर में अपनी मौजूदगी में शादी करवायी.