खगड़िया: बिहार के खगड़िया में जिले के परबत्ता थाना इलाके में एक दबंग युवक ने किसान के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उनके हाथ काटने की कोशिश की. ये विवाद पटवन को लेकर हुआ था. मामूली विवाद में हुए इस हमले में किसान का हाथ आधे से ज्यादा कट गया, जिससे वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई.
ये भी पढ़ेंःkhagaria Viral Video: बीच सड़क पर सब्जी बेचने वाली महिलाओं के बीच झोंटा-झोटव्वल, वीडियो वायरल
खेत पटवन को लेकर हुआ विवाद:खगड़िया के परबता थाना के सिराजपुर गांव में खेत पटवन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने कुल्हाड़ी से मारकर एक किसान को जख्मी कर दिया. जिससे किसान के हाथ से काफी खून बहने लगा. उसके बाद जख्मी हालत में ग्रामीणों ने इलाज के लिए उन्हें परबत्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर है.
विवाद में किसान का कटा हाथ:बताया जा रहा है की किसान भुटो चौधरी अपने खेत में पटवन कर रहे थे, इसी दौरान सुशांत नाम के एक दबंग युवक से उनका विवाद शुरु हो गया. जिसके बाद सुशांत ने कुल्हाड़ी लेकर मारपीट शुरु कर दी जिसमें भुटो चौधरी को हाथ पूरा जख्मी हो गया. जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो जिस दबंग युवक ने किसान पर जानलेवा हमला किया वो दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का है.
"कोई बात नहीं थी मेरे पति खेत में पटवन कर रहे थे, उसी बीच वो आया और मारपीट करने लगा. उससे उनका हाथ कट गया. मेरे पति पूरा लहुलुहान हो गए. किस लिए मारा ये पता नहीं"- घायल की पत्नी