खगड़िया: अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए भारत सरकार ने डीलरों को ई-पॉश मशीन का उपयोग करने का निर्देश दिया है, लेकिन कुछ जगहों पर मशीन की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कहीं किसी ग्राहक का अंगूठा मैच नहीं हो पा रहा, तो मशीन की लिस्ट में किसी का नाम ही नहीं है. ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है.
मशीन को किया जा सकता है ट्रैक
ई-पॉश मशीन में पहले से उस क्षेत्र के ग्राहकों की सूची दी गई है. इस मशीन में सबका आधार कार्ड फिक्स्ड किया हुआ है. ये मशीन चार्जेबल है और मोबाइल फोन की तरह काम करती है. इस मशीन में सरकार की ओर से सिम भी लगाया गया है. सिम लगने की वजह से इस मशीन को ट्रैक किया जा सकता है. वहीं, इसमें सुविधा दी गई है कि अगर कार्ड मेंबर का एक भी सदस्य मैच कर जाता है, तो सभी मेंबर को राशन दे दिया जाएगा.
ग्राहकों को हो रही परेशानी
ई-पॉश मशीन की वजह से ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस मशीन में पहले से ग्राहकों की सूची फिक्स्ड की गई है और आधार कार्ड को लिंक किया गया है. लेकिन ग्राहक जब अपने नजदीकी राशन डीलर के यहां राशन लेने जा रहे हैं, तो वहां ना ही अंगूठा मैच हो रहा है और ना ही नाम मिल रहा है.
हालांकि इसमें ऐसी भी सुविधा दी गई है कि अगर किसी का अंगूठा मैच नहीं कर पा रहा है, तो उसके राशन कार्ड के किसी और सदस्य के नाम पर उसको राशन मिल सकता है. अगर एक कार्ड में 5 सदस्य हैं, तो किसी एक का मैच करना जरूरी है. लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो परिवार में अकेले हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.