बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: बाइक नहीं देने पर बदमाशों ने युवक को मार दी गोली, अस्पताल में भर्ती - खगड़िया में युवक को मारी गोली

खगड़िया के सैदपुर गांव में अपराधियों ने मानसी के जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीतिक सिंह के भतीजे पर गोली चला दी. घायल को इलाज के लिए मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

घायल युवक
घायल युवक

By

Published : Dec 29, 2020, 1:42 PM IST

खगड़िया:मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में अपराधियों ने जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीतिक सिंह के भतीजे को गोली मार दी. घटना के बाद परिवारवालों ने इलाज के लिए घायल को मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस दौरान प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

बाइक नहीं देने पर मार दी गोली
सैदपुर निवासी राजकिशोर सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार (घायल) ने बताया कि मानसी प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह का भतीजा है. उन्होंने कहा कि बाइक से अपने खेत देखने के लिए जा रहा था. तभी चार की संख्या में हथियारबंद गांव के ही अपराधी उससे बाइक की मांग करने लगे. नहीं देने पर अपराधियों ने गोली चला दी. गोली बांह में जा लगी और सिर पर भी पिस्टल से प्रहार किया गया.

घटना के तुरंत बाद मानसी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है. शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details