बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में शख्स की गोली मारकर हत्या - व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र (Alauli Police Station) में आपराधियों ने एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Man Shot Dead In Khagaria
व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 20, 2021, 10:55 PM IST

खगड़िया:बिहार में अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. आए दिन लूट, हत्या और डकैत की घटना (Crime In Khagaria) सामने आती रहती है. ताजा मामला बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के अलौली गांव का है. यहां देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने आपराधिक प्रवृत्ति के लूरक यादव नामक व्यक्ति के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग (Man Shot Dead In Khagaria) कर उसे मौत के घाट उतार दिया है.

यह भी पढ़ें -पटना सिटी में किन्नर की गोली मारकर की हत्या, घर में की लूटपाट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस गांव में दो गुटों के बीच दशकों से खूनी संघर्ष जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुरानी रंजिश के कारण ही अलौली गांव निवासी रुदल यादव उर्फ रुदल पहलवान के पुत्र लुरक यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है.

बताया जा रहा है कि लूरक यादव एक मिठाई दुकान से नाश्ता कर अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी घात लगाकर बैठे अपराधियों ने लूरक यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया और फरार हो गए. वहीं, इस घटना में लूरक यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व उनके बड़े भाई की हत्या हो चुकी है.

पुलिस सूत्रों की माने तो लूरक यादव भी आपराधिक प्रवृत्ति का था और उसपर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. बहरहाल घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच में जूट गए हैं. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -पैसा लेने बक्सर पहुंचा युवक, बाइक सवार अपराधियों ने सिर में मार दी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details