खगड़िया: जिले में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए हैं. ताजा मामला गोगरी थाना के मुश्कीपुर गांव के पास का है. जहां, बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 8.74 लाख रूपये लूट लिए.
खगड़िया: निजी कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे 8.74 लाख - 8 lakes loot in kahagaria
निजी कंपनी का कर्माचरी बाइक से रूपये जमा करने बैंक जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर उसके रूपये लूट लिए.
बैंक जाने के क्रम में लूट
बताया जाता है कि निजी कंपनी का कर्मचारी बाइक से रूपये जमा करने बैंक जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर उसके रूपये लूट लिए. वहीं, हथियार के भय से कर्मचारियों ने ज्यादा विरोध भी नहीं किया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले भी जिले में अपराधियों ने लूट और हत्या के कई वारदातों को अंजाम दिया है. बीते कुछ दिन पहले अपराधियों ने महेशखुंट थाना क्षेत्र के महेशखुंट बाजार में एक मोबाइल व्यवसायी को गोली मार दी थी. व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. घटना के बाद अपराधी फरार हो गया. वहीं, पुलिस अभी भी छानबीन में जुटी हुई है.