खगड़ियाः राज्य में बढ़ते अपराध पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंता जाहिर कर चुके हैं. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सुधार के क्षेत्र में काम भी किए जा रहे हैं. लेकिन दिन प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में लूट और हत्या की घटनाएं बहुत आम हो चुकी है. ताजा मामला जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र का है. यहां अपराधियों ने नॉन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े 4 लाख 20 हजार रुपये लूट लिए.
खगड़ियाः पुलिस की नाक के नीचे से 4 लाख की लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया अंजाम
कर्मचारी बलुआही मुहल्ले स्थित ऑफिस से बैग में पैसे लेकर बाइक से बैंक जा रहा था. इसी दौरान समाहरणालय रोड स्थित आरओबी पुल पर पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर कर्मचारी को रुकवाया. फिर हथियार के बल पर उससे पैसे लूट लिए और वहां से चलते बने.
पैसे लेकर जा रहा था बैंक
दरअसल, कर्मचारी बलुआही मुहल्ले स्थित ऑफिस से बैग में पैसे लेकर बाइक से बैंक जा रहा था. इसी दौरान समाहरणालय रोड स्थित आरओबी पुल पर पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर कर्मचारी को रुकवाया. फिर हथियार के बल पर उससे पैसे लूट लिए और वहां से चलते बने. जबकि चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस उसी पुल के नीचे बाइक चेकिंग कर रही थी. फिर भी लुटेरा घटना को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहा.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच का आश्वासन देने से ज्यादा कुछ नहीं कर सकी. चित्रगुप्तनगर थाना के एएसआई मोहम्मद आजम खान ने बताया कि हमलोग पुल के नीचे बाइक चेकिंग कर रहे थे. सूचना मिली कि पुल पर लूट की वारदात हुई है. उन्होंने कहा कि हमें बताया गया कि बैंक में पैसे जमा करने जा रहे एक युवक से कुछ अपराधी पैसे छीनकर भाग गए. पुलिस छानबीन में जुट गई है.