खगड़िया:बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. आपराधी अब पुलिस की वर्दी में दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला खगड़िया जिले के बेलदौर थाना (Beldaur Police Station) क्षेत्र के सकरोहर गांव (Sakrohar Village) का है. यहां पुलिस की वर्दी में आये आधा दर्जन अपराधियों ने तीन भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी. जिसमें दो भाइयों की मौके पर ही मौत (Death Of Two Brothers) हो गई. जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है.
यह भी पढ़ें -सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्राया पटना, बेऊर में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही दो भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक भाइयों की पहचान धनंजय सिंह और विजेन्द्र उर्फ विजय सिंह के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान छोटे भाई पप्पू सिंह के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सकरोहर गांव में पुलिस की वर्दी पहने आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने तीन सगे भाइयों पर घर का दरवाजा खुलवाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया. जिसमें दो भाइयों धनंजय सिंह और विजेन्द्र उर्फ विजय सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि छोटा भाई पप्पू सिंह को दो गोली सीने में लगी है.