बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khagaria Crime News: बाहुबली अपराधी ब्रजेश यादव की हत्या, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया घटना को अंजाम - ईटीवी भारत न्यूज

खगड़िया में एक अपराधी की गोली मारकर हत्या (Criminal shot dead in Khagaria ) का एक मामला सामने आया है. इलाके के बाहुबली अपराधी की बदमाशों ने हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. गांव को लोगों के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.

खगड़िया में गोली मारकर अपराधी की हत्या
खगड़िया में गोली मारकर अपराधी की हत्या

By

Published : Mar 3, 2023, 4:03 PM IST

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक शख्स की गोली मारकर हत्या (shot dead in khagaria) की जानकारी मिली है. इलाके का बाहुबली था. आपसी वर्चस्व को लेकर हत्या की बात कही जा रही है. मृतक की पहचान बाहुबली अपराधी ब्रजेश यादव के रूप में की गई है. हत्या की यह घटना गोगरी थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Murder In Khagaria: युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे से बरामद हुआ शव

सिसवा में फिर गरजी बंदूकः सिसवा गांव में एक बार फिर से बंदूक गरजी है. ताजा मामले में सिसवा गांव के बाहुबली ब्रजेश यादव की हत्या कर दी गई है. परिजनों ने बताया कि ब्रजेश यादव गांव में चल रहे भागवत कथा को देखने घर से निकला था. इसी क्रम में बाइक से आए अपराधियों ने गोलीमारकर उसकी हत्य कर दी. एक तरफ गांव में शांति के लिए भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था. दूसरी तरफ एक गांव शख्स की हत्या कर दी गई.

हत्या की चल रही जांचः इस घटना को लेकर गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि ब्रजेश पर पूर्व से करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, लूट, फिरौती आदि के मामले शामिल हैं. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लगता है.आगे परिजनों की और से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जांच में ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हत्या की घटना की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"ब्रजेश पर पूर्व से करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. थम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लगता है.आगे परिजनों की और से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जांच में ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहार पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हत्या की घटना की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है" -मनोज कुमार, डीएसपी, गोगरी

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं, आपसी वर्चस्व की सामने आ रही बातः सिसवा गांव में आपसी वर्चस्व में हत्या नया नहीं है. इससे पहले करीब तीन दर्जन लोगों की गांव में हत्या हो चुका है. मृतक के परिजनों का कहना है कि इस हत्या में उनके गांव के गोतिया व नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हैं, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. जबतक कि परिजनों की ओर से थाने में मामला दर्ज नहीं किया जाता है. तबतक हत्या के कारणों और आरोप को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. वैसे कुछ ग्रामीण इसे पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव से जुड़ी रंजिश का भी यह परिणाम हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details