खगड़ियाःजिले में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक के साथ लूटपाट की है. वहीं, लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने 35 हजार नगद लूट लिया. वहीं, अपराधियों ने लाश को मक्के के खेत मे फेंक कर फरार हो गए. घटना जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत कंजरी गांव की है.
खगड़िया: लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली - बेलदौर में युवक की हत्या
बेखौफ अपराधियों ने युवक के साथ न केवल लूट पाट की बल्कि लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर लाश को मक्के के खेत में फेक दिया.
युवक की हत्या की सूचना पाते ही बेलदौर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक का शव मक्के के खेत से बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय बिरजू यादव बीती रात अपने गांव कंजरी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान युवक के पास पैकेट में इंदिरा आवास के 35 हजार रुपये भी रखे थे.
ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित
घर जाने के दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया. पहले तो 35 हजार नगदी भी लूट लिए. वहीं, विरोध करने पर गोली मार कर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. ग्रामीणों ने आज मक्का के खेत मे लाश देख कर पुलिस सूचना दिया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.