बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में डकैती की योजना बनाते गिरोह पर पुलिस का धावा, एक अपराधी गिरफ्तार - Khagaria News

खगड़िया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसी वारदात की योजना बना रहे गिरोह के ठिकाने पर धावा (Police raid in Khagaria) बोल दिया. हालांकि गिरोह का सरगना मौके से फरार हो गया लेकिन एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहां से पुलिस ने दो बम और आठ कारतूस बरामद किया.

Khagaria
Khagaria

By

Published : Dec 12, 2021, 5:32 PM IST

खगड़िया:खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टाऊन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक झोपड़ी से दो बम और आठ कारतूस बरामद (Bombs and cartridges recovered in Khagaria) किया. साथ ही एक अपराधी को गिरफ्तार (Criminal arrested in Khagaria) करने में भी सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: चापाकल की बोरिंग के दौरान हादसा, हाई वोल्टेज तार को छू गया पाइप, एक युवक की मौत

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और उस स्थान पर धावा बोल दिया. वहां पर एक झोपड़ी नुमा घर से दो बम और आठ कारतूस बरामद करने के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम प्रिंस बताया जाता है. मुख्य आरोपी राजीव यादव मौके से भागने में सफल रहा.

पुलिस की मानें तो झोपड़ीनुमा घर राजीव यादव का है. उस पर कई मामले दर्ज हैं. हालांकि कार्रवाई के दौरान राजीव फरार हो गया. टाउन थानाध्यक्ष ने कहा कि बरामद जिंदा बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता को बुलाया जा रहा है. फरार राजीव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय है. वह भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election: खगड़िया में मतगणना में लापरवाही पड़ी भारी, एक अधिकारी और कर्मी पर FIR

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details