खगड़िया:खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टाऊन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक झोपड़ी से दो बम और आठ कारतूस बरामद (Bombs and cartridges recovered in Khagaria) किया. साथ ही एक अपराधी को गिरफ्तार (Criminal arrested in Khagaria) करने में भी सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: चापाकल की बोरिंग के दौरान हादसा, हाई वोल्टेज तार को छू गया पाइप, एक युवक की मौत
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और उस स्थान पर धावा बोल दिया. वहां पर एक झोपड़ी नुमा घर से दो बम और आठ कारतूस बरामद करने के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम प्रिंस बताया जाता है. मुख्य आरोपी राजीव यादव मौके से भागने में सफल रहा.