खगड़ियाःबिहार के खगड़िया में हत्या का मामला सामने आया है. पांच महीने पूर्व जेल से बाहर आए युवक को गोलियों से भून दिया गया. घटना जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के तेहाय गांव वार्ड 10 की बताई जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःGopalganj News: संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
मंगलवार की देर रात हत्याः मृतक की पहचान तेहाय गांव के वार्ड 10 निवासी पंकज शर्मा (40) के रूप में हुई है. मृतक के पिता ढालो शर्मा ने बताया कि आपसी विवाद में उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मंगलवार की रात पंकज शर्मा अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था. इसी दौरान 6 की संख्या में अपराधी आए और दनादन गोली चलाने लगे. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
6 साल जेल में सजा काट चुका थाः रात में गोलियों की आवाज से पूरा गांव दहल उठा. परिजनों के अनुसार पंकज बीते 6 साल से जेल में सजा काट रहा था. करीब 5 महीने पहले ही रिहा होकर गांव आया था. मृतक पंकज के पिता ने पुरानी दुश्मनी में पड़ोस के रहने वाले धीरज कुमार शर्मा, उसके पिता राधे शर्मा और चार अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक के पिता ने बताया कि मंगलवार की रात उनकी आंखो के सामने पंकज की हत्या कर दी गई. कहा कि धीरज और राधे शर्मा ने गोली चलाई है. इधर, सूचना मिलने के तुरंत बाद पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, एसआई अकरम खान, गोपाल प्रसाद, कौशल कुमार मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"राधे शर्मा और धीरज शर्मा मेरे आंखो के सामने मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. हम घटनास्थल से कुछ दूरी पर बैठे हुए थे. अपराधी गोरी मारते ही फरार हो गए. आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है."-ढालो शर्मा, मृतक के पिता