खगड़िया :खगड़िया में गोलीबारीका मामला सामने आया है. जिला के मुफस्सिल थाना इलाके के घुसमुरी बिशनपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने एक वृद्ध महिला को अपना निशाना बनाया. महिला पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर अपराधी भाग निकले. अचानक हुई गोलीबारी से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गोली लगने के कारण महिला बुरी तरह से घायल हो गई है.
ये भी पढ़ें : Khagaria Crime : खगड़िया में अपराधियों ने युवक को रोककर सिर में मारी गोली.. जमीन विवाद का पुराना मामला
सड़क पार करने के दौरान महिला को मारी गोली : आनन फानन में वृद्ध महिला के परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. वहां महिला को भर्ती कराया गया और अभी डाॅक्टरों के निरीक्षण में उसका इलाज चल रहा है. घायल महिला की पहचान घुसमुरी बिशनपुर गांव निवासी मीना देवी के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला मीना देवी अपने बासा से घर लौट रही थी. इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली चला दी.
महिला को भी नहीं पता उसे गोली क्यों मारी गई : बताया जाता है कि मीना देवी सड़क पार करने के लिए रुकी हुई थी. तभी उधर एक बाइक सवार गुजरा. इसके बाद वापस लौटकर महिला के पास आया और उन्हें गोली मार दी. इसके बाद अपराधी वहां से भाग खड़ा हुए. जख्मी महिला सहित सभी लोग अचरज में हैं कि आखिर बदमाशों ने महिला को गोली क्यों मारी. उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. गोलीबारी की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"मीना देवी बासा से उपला लेकर घर आ रही थी. इसी दौरान सड़क पार करते समय बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी."- रेखा देवी, परिजन