बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khagaria Crime : खगड़िया में लकड़ी व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने घेरकर मारी 3 गोली.. इलाके में हड़कंप - लकड़ी व्यवसायी की हत्या

खगड़िया में लकड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने देर रात व्यवसायी को घेरकर तीन गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

खगड़िया में लकड़ी व्यवसायी की हत्या
खगड़िया में लकड़ी व्यवसायी की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 1:24 PM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया में अपराधी बैखौफ हो गए हैं. बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के परबत्ता थाना इलाके का है. जहां देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवा लकड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- Murder In Khagaria: युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे से बरामद हुआ शव

लकड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या: बताया जाता है कि देर रात अपराधियों ने रितेश नामक लकड़ी व्यवसाई की दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के सिरजापुर गांव निवासी वेदानंद चौधरी के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गयी है. अपराधियों ने रितेश को उस वक्त गोली मारी, जब वह गांव से 200 मीटर दूर अपने दुकान पर सोने के लिए पहुंचा था.

बदमाशों ने मारी तीन गोली: बदमाशों ने रीतेश को तीन गोली मारी. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है. इधर, शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के स्पष्ट करणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि बहुत ही कम समय में रितेश ने लकड़ी व्यवसायी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. परिजन पैसों का लेनदेन को लेकर भी घटना का कारण होने की आशंका जता रहे हैं. वैसे मृतक के परिजनों की माने तो रितेश की सफलता से अन्य लकड़ी व्यवसायी खफा थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेने का दावा कर रही है.

"तीन गोली मारा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. रितेश कुमार नाम था, वह अपना आरा मशीन खरीदा था, वही चलाता था. लकड़ी बेचने को लेकर भी कुछ लोग उससे खफा रहते थे. उसकी हत्या कर दी गई."- शिव आश्रय कुमार,भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details