खगड़िया: बिहार में भागलपुर ट्रिपल मर्डर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि खगड़िया से एक और मामला सामने आ गया है. बताया जा रहा कि खगड़िया में प्रेम प्रसंग में आकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका: मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया के भरतखण्ड थाना इलाके में मनोज शर्मा की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. इधर, मृतक के परिवार वालों ने मनोज शर्मा की काफी खोजबीन की. जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी.
महिला समेत दो गिरफ्तार:मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने तत्पड़ता से कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.