खगड़िया:बिहार के खगड़िया मेंजमीन विवाद में हत्याका मामला थामने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन के भीतर दो लोगों की मौत से गांव में दहशत है. दरअसल मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या हुई थी. बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की जबरदस्त पिटाई कर दी. जिससे उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढ़ें:खगड़िया में जमीन विवाद में किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर हत्या:मृत अरोपी मुंगेर जिला के टीकारामपुर गांव का रहने वाला है. गोगरी डीएसपी ने कहा कि पुराने जमीन को लेकर दो भाइयों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था. इसी को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल पहले वीर प्रकाश यादव की हत्या और उसके बाद पकड़े गए आरोपी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद मौत की घटना से इलाके में दहशत है.