बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 5 आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर यह कार्रवाई की है. रेड में कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं. यहां अवैध हथियार निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 7:58 PM IST

खगड़िया :बिहार के खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्रीका खुलासा हुआ है. जिला में इन दिनों हथियार निर्माण करने वाले कई गिरोह सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान कई पूर्ण निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए. इसके साथ ही पांच लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है.

कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद : मिली जानकारी के अनुसार जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. छापेमारी के दौरान दो घरों से पुलिस ने तीन हथियार के साथ कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुआ है. इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला समान भी बरामद किया है.

पांच लोग गिरफ्तार : इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गोगरी डीएसपी की माने तो डुमरिया बुजुर्ग गांव में छापेमारी के दौरान कई थाना की पुलिस को लगाया गया था. जिसके बाद यह सफलता हाथ लगी है. अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि कब से यहां हथियार बनाने का काम चल रहा था और कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं. खगड़िया पुलिस हिरासत में लिए गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है.

"परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग में मिनी गन फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर वहां रेड की गई. मौके से एक फिनिश हथियार और कई अर्धनिर्मित हथियार मिले हैं. पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें से एक मुख्य आरोपी है, जिसके बारे में सूचना मिली थी."-रमेश कुमार, डीएसपी, गोगरी

ये भी पढ़ें :Khagaria Mini gun factory: एसटीएफ की छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार बरामद, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details