बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khagaria Crime : वारदातों से सहमा खगड़िया, मधेपुरा के युवक की गोली मारकर हत्या, फाइनेंस कर्मी से लूट - Madhepura youth murdered in Khagaria

खगड़िया में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में इन दिनों आपराधिक गिरोहों के द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है. मंगलवार को दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

khagaria Etv Bharat
khagaria Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 11:10 PM IST

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. तभी तो हत्या से लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि दोनों ही मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें - Khagaria Crime News : खगड़िया में अपराधियों ने महिला को मारी गोली, नाजुक हालत में अस्पातल में भर्ती

खगड़िया में युवक की हत्या :बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन मोड़ के पास एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मधेपुरा के युवक की खगड़िया में हत्या : घटना स्थाल से मृतक के मोटरसाइकिल और एक मोबाइल को जब्त कर पुलिस द्वारा थाना लाया गया है. मृतक की पहचान बीरबल कुमार के रूप में हुई है. बीरबल मधेपुरा जिला का रहने वाला था. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

खगड़िया में छिनतई : वहीं दूसरी तरफ जिले के नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने छिनतई की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रबंधक दिनेश कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में रूपया जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान राजेंद्र चौक ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे 6.25 लाख रुपए की छिनतई कर ली. बताया जाता कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश गौशाला रोड की तरफ फरार हो गए.

CCTV खंगाल रही पुलिस :घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों सहित पीड़ित से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है और बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details