बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khagaria News : उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गिरफ्तार शराबी को छुड़ा ले गए माफिया - उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया का हमला

खगड़िया में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया का हमला हो गया. दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम शराब खरीद-फरोख्त की सूचना पर बस स्टैंड के पास एक बगीचे में छापेमारी के लिए गई थी. वहां एक शराबी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शराब माफिया ने हमला कर गिरफ्तार शराबी को छुड़ा लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 7:50 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. इसकी बानगी एक बार फिर देखने को तब मिली, जब शराब को लेकर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया का हमला हो गया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिले के बलुआही बस स्टैंड के पास बगीचा में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर गिरफ्तार शराबी को स्थानीय लोगों ने छुड़ा लिया.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: जाम हटाने गई थी पुलिस, लोगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

शराबी को छुड़ा कर ले गए माफिया: इस घटना में उत्पाद विभाग के एक एएसआई और दो पुलिस बल के जवान घायल हो गए हैं. उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. सभी घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उत्पाद निरीक्षक की माने तो शराब बेचने और पीने की सूचना मिली थी. इसके बाद एक शराबी को गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद शराब माफिया के लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया और शराबी को छुड़ा ले गए.

होमगार्ड जवानों पर राॅड से हमला: उत्पाद निरीक्षक समीर सिंह ने बताया कि खगड़िया बस स्टैंड के पास बगीचा में उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना मिलने पर गई थी. उसी समय संगठित रूप से शराब माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया. इसमें अवर निरीक्ष मद्य निषेध राजकुमार को चोट लगी. दो होमगार्ड के जवान भी घायल हो गए. इन लोगों के हाथ पर राॅड से हमला किया गया. इस हमले के बावजूद उत्पाद विभाग के अधिकारी के नेतृत्व अभी भी उस इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है.

"बस स्टैंड के पास बगीचा में उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना मिलने पर गई थी. उसी समय संगठित रूप से शराब माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया. इसमें अवर निरीक्ष मद्य निषेध राजकुमार को चोट लगी. दो होमगार्ड के जवान भी घायल हो गए. इन लोगों के हाथ पर राॅड से हमला किया गया और शराबी को छुड़ाकर लोग चले गए"- समीर सिंह, उत्पाद निरीक्षक, खगड़िया

ABOUT THE AUTHOR

...view details