खगड़िया: बिहार में छठ पर्व को लेकर कई बार लोग अति उत्साहित हो जाते है, जिसके नतीजा होता है कि वह किसी हादसे की चपेट में आ जाते है. ताजा मामला खगड़िया जिले से सामने आ कहा है. जहां जिले के परबता थाना क्षेत्र के सलारपुर गंगा घाट पर एक लड़की की डूबने से मौत हो गई. मृतका की पहचान सलारपुर गांव निवासी रिचा कुमारी बताई जा रही है. बहरहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
"सलारपुर गंगा घाट पर छठ की सुबह अर्घ्य देने के दौरान रिचा पानी में डूब गई. इस दौरान रिचा समेत तीन अन्य लोग पानी में डूबे गए थे. लेकिन दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं एक बच्ची रिचा कुमारी पानी से भरे गढ्ढे में चली गई." -रुपेश कुमार, बच्ची का परिजन.
बेहद कठिन पर्व है छठ: आज 4 दिवसीय छठ का समापन हो गया है. छठ घाटों पर सुबह-सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा हो गया. छठी मइया के लिए बनाए गए खास ठेकुआ और प्रसाद को लोगों में बांटा गया. छठ पर्व के अंतिम दिन भक्त प्रसिद्ध छठी मईया के गीत गाते हुए घाट पर पहुंचे थे. रात्रि में संगीत के साथ कोसी भरी गई.छठ व्रत एक कठिन तप वाला व्रत माना जाता है. इस व्रत में चार दिवसीय अनुष्ठान होता है.
4 दिवसीय महापर्व छठ का समापन:खरना के अगले दिन षष्टी को शाम के समय अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाता है, जबकि उसके अगले दिन सप्तमी को उदीयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य दिया आता है. इसी के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का समापन हो जाता है.
इसे भी पढ़े- 4 दिवसीय महापर्व का समापन, अंतिम दिन उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, बिहार के छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब