खगड़ियाःबिहार के खगड़िया में फायरिंग की घटना सामने आई है. दो बच्चों के विवाद में एक के मामा ने गोलीबारी की. इस घटना में एक छात्रा को गोली लग गई. घटना के बाद उक्त बच्ची का इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के गोगरी थाना के शेरगढ़ गांव की बतायी जा रही है.
खगड़िया में छात्रा को मारी गोलीःजख्मी की पहचान राधा कुमारी, पिता मिथलेश यादव के रूप हुई है. बताया जा रहा है कि मध्य विधालय शेरगढ़ में दो छात्र में विवाद में हुआ था. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो सभी मौके पर पहुंचे. इसी में से एक बच्चा के मामा ने फायरिंग कर दी. इसी फायरिंग में राधा को गोली लग गई.
एक छात्र के मामा ने मारी गोलीः छात्र हर्ष कुमार ने बताया कि मयंक कुमार स्कूल के दौरान उसकी उंगली दाब दी, जिससे उंगली कट गयी. इसके बाद उसने मयंक को थप्पड़ मारी. इसी से विवाद बढ़ गया. दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और विवाद होने लगा. मयंक के मामा कन्हैया कुमार ने हर्ष के भाई पर बंदूक तान दी और गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी.
"क्लास में उसने मेरी उंगली दो दाब दिया, जिससे उंगली कट गई. मैने उसे एक थप्पड़ मारा. इसके बाद उसका मामा आया और लड़ाई करने लगा. उसने मेरे भईया पर गोली चलाई तो दूसरे बच्ची को लग गयी."-हर्ष कुमार, छात्र