बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः जमीन विवाद में सीपीएम नेता की गोली मारकर हत्या - cpm leader shot dead in ground dispute

चौथम थाना क्षेत्र में राधे नाम के व्यक्ति की गोली मार कर हत्या की गई. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब राधे अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके पेट में व सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

khagaria
khagaria

By

Published : Jun 4, 2020, 10:29 AM IST

खगड़ियाः जिले में आए दिन जमीन विवाद में गोलियां चलती रहती है और हत्याएं भी होती रहती है. एक बार फिर खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र में सीपीएम नेता राधे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आशंका जतायी जा रही है कि ये हत्या जमीन विवाद से ही जुड़ा हुआ है.

सीपीएम नेता की हत्या
इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब राधे रात में अपने घर लौट रहे थे. पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके पेट में व सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में राधे को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस प्रशासन पर आरोप
इस मामले में सीपीएम जिला सचिव संजय कुमार ने बताया कि नेताओं की हत्या अब खगड़िया में आम बात हो गई है. पुलिस प्रसाशन मूक दर्शक हो कर अपराधियों के तांडव को देख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details