बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सिर कलम कराना मंजूर लेकिन हम नहीं झुकेंगे'- BJP को कन्हैया की चुनौती - Modi government

सत्यनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर लोगों को संबोधित करते हुए सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो झूठ को झूठ और सच को सच बोलेंगे. आपको हमारा सिर कलम करना है तो कर दीजिए, लेकिन हम आपके सामने नहीं झुकेंगे.

Kanhaiya Kumar attack BJP
कन्हैया कुमार

By

Published : Aug 2, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:53 PM IST

खगड़िया:सीपीआई (CPI) नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने केंद्र की मोदी सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार चाहे लोगों को जितना डरा ले लेकिन जिसमें सच्चाई की ताकत होगी, वो आपसे हर हाल में सवाल तो पूछेगा ही.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में गिरिराज सिंह से मिले मंत्री श्रवण कुमार, इन मुद्दों पर हुई बात

वरिष्ठ सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि आज देश संकट के दौर में है और नकली लोग सरकार चला रहे हैं. लोगों को रोजी-रोटी चाहिए रोजी-रोटी, कपड़ा, मकान और आत्मसम्मान चाहिए, लेकिन केंद्र की ये सरकार लोगों को गुमराह कर अपनी सत्ता चला रही है.

कन्हैया कुमार का भाषण

अपने संबोधन में सीपीआई नेता ने कहा कि लोगों को नकली लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नकली माल की तरह नकली देशभक्त बने घूम रहे हैं और दूसरों को देशद्रोही साबित करने पर तुले हुए हैं. देश की जनता भी सच्चाई समझती है.

कन्हैया कुमार ने कहा कि जिसमें सच्चाई की ताकत होगी वो आपसे सवाल पूछेगा ही, ये और बात है कि सवाल पूछने पर उसे देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हम तो झूठा को झूठा बोलेंगे और सच को सच बोलेंगे. आपको सिर कलम करना है तो कर दीजिए, लेकिन हम आपके सामने सिर नहीं झुकाएंगे.

"झूठा को झूठा बोलेंगे, सच को सच बोलेंगे. आपको सर कलम करना है तो कलम कर दीजिए, लेकिन हम आपके सामने सर नहीं झुकाएंगे. हम इस आजाद देश में आजाद नागरिक की तरह पैदा हुए हैं. हम आपके सामने नहीं झुकेंगे"- कन्हैया कुमार, नेता, सीपीआई

ये भी पढ़ें-नीतीश का BJP को जवाब- 'जातीय जनगणना से समाज में विभेद की बात गलत, पूछा- ...तब क्यों किया था समर्थन?'

आपको बताएं कि सीपीआई के राज्य सचिव रहे कॉमरेड सत्यनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कैथी एनएच 107 के किनारे कार्तिक स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ नेता, डी. राजा, अतुल अंजान, विधायक राम रतन सिंह और अन्य कई बड़े नेता मौजूद थे. पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह सीपीआई के दिग्गज नेताओं में एक थे.

Last Updated : Aug 2, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details