बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में डबल मर्डरः शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी और उनकी पत्नी का बंद घर से मिला शव - खगड़िया में डबल मर्डर

खगड़िया में डबल मर्डर (Double Murder In Khagaria ) से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने एक घर से दंपती का शव बरामद (Crime In Khagaria) किया है, जिसके गले पर गहरे जख्म के निशान हैं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

खगड़िया में घर से दंपती का शव बरामद
खगड़िया में घर से दंपती का शव बरामद

By

Published : Dec 22, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 5:19 PM IST

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक घर के कमरे से पति पत्नी का शव (Couple Dead Body Recovered From House In Khagaria) मिला है. दोनों शवों के गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. दंपती की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है. घटना नगर थाना के मालगोदाम इलाके की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक की पहचान खगड़िया के प्रसिद्ध मक्का व्यवसाई मनोज साह और उनकी पत्नी सुनिता साह के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंःप्रेमी के प्यार में हैवान बनी पत्नी, आशिक संग मिलकर पति का गला दबाकर मार डाला

शहर में डबल मर्डर से सनसनीः मालगोदाम रोड में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. खगड़िया के प्रसिद्ध मक्का व्यवसाई मनोज साह और उनकी पत्नी सुनिता साह की नृशंस हत्या की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई है. इस घटना से सभी लोग हैरान हैं. सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मृतक के घर के बाहर जमा हो गए. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस भी घटनास्थल स्थल पर पहुंच गई.

गला रेतकर की गई हत्याः स्थानीय लोगों की माने तो दोनों पति पत्नी की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गला रेतकर हत्या की है. शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान हैं. दोनों के शव पुलिस ने अलग-अलग कमरे से बरामद की है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड की है. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह मक्का व्यवसाई के स्टाफ जब घर पहुंचे तो देखा की रूम में ताला लगा हुआ है और फोन स्वीच आफ आ रहा है.

व्यवसायी के स्टाफ ने दी भाई को सूचनाः इसके बाद स्टाफ ने व्यवसाई मनोज साह के बड़े भाई को फोन किया. फिर पुलिस की मौजूदगी में रूम का ताला तोड़ा गया. तब दोनों का शव अलग-अलग रूम के बेड पर मिला. वहीं शव को कंबल से ढंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर खगड़िया सदर के एसडीपीओ पहुंचे और घटनास्थल को सुरक्षित किया. एसडीपीओ की माने तो फॉरेंसिक टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं परिवार के लोग घटना से सहमे हैं और रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की है.

"मालगोदाम रोड स्थित एक बंद घर से दो शव मिला है. एफएसएल टीम को सूचना दे दी गई है और घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है. टीम आने के बाद हर एक बिंदू पर गहनता से जांच की जाएगी"- सुमित कुमार, एसडीपीओ, खगड़िया सदर


Last Updated : Dec 22, 2022, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details