बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: प्रेमी-प्रेमिका ने खुद को आग के हवाले कर मौत को लगाया गले, जांच में जुटी पुलिस - खगड़िया न्यूज

खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुट गयी.

प्रेमी-प्रेमिका
प्रेमी-प्रेमिका

By

Published : Mar 15, 2021, 7:42 PM IST

खगड़िया: चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के एक बस्ती में रहने वाले प्रेमी जोड़े ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध था. दोनों शादी करना चाहते थे परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया जिससे दोनों ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

दूसरी जगह शादी तय होने से की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक चित्रगुप्तनगर थाना के चिल्ड्रेनपार्क के पास एक बस्ती में रहने वाले प्रेमी युगल ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले युवक और युवती एक दूसरे से कई वर्षों से प्रेम करते थे. घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवती की शादी दूसरे जगह तय कर दी. 15 दिन बाद युवती की शादी भी होनी थी.

ये भी पढ़ें- परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, वजहों का अब तक खुलासा नहीं

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओ से लेकर थाना प्रभारी और फायरब्रिगेड टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना का हर पहलू पर जांच में जुट गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details