बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में कोरोना वायरस का कहर जारी, मरीजों की संख्या पहुंची 2083

खगड़िया में कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है.

Corona virus havoc
कोरोना वायरस का कहर

By

Published : Aug 26, 2020, 4:30 PM IST

खगड़िया:पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, बिहार भी इस संक्रमण से अछूता नहीं है. बिहार में लगभग सभी जिले रेड जोन में शामिल हो गए थे. लेकिन खगड़िया ग्रीन जोन में ही था. लेकिन आज का आंकड़ा कुछ अलग ही तस्वीर बयान कर रहा है.

कोरोना का कहर जारी
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2 हजार के पार पहुंच चुकी है. वर्तमान में यहां 2 हजार 83 कोरोना मरीज की संख्या पहुंच हो गई है. जिसमे 198 एक्टिव केस हैं. पहले कई पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आए. फिर सदर डीएसपी और अब गोगरी अनुमंडल अधिकारी भी पॉजिटिव हो चुके हैं. राजनीति से जुड़े कुछ लोग भी इससे अछूते नहीं हैं. खगड़िया के कौरव नगर सभापति और वर्तमान नगर सभापति कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक हो चुके है तो वहीं, अब सीपीआई के राज्य सचिव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

कुल संख्या 2 हजार के पार
पटना के एम्स में इलाज के दौरान कुछ दिन पहले सीपीआई के राज्य सचिव की कोरोना से मौत हो गई थी. ऐसे में खगड़िया में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यहां पर अब तक कुल 2083 कोरोना पोसिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, जिला प्रसाशन के लिए राहत की बात है कि 1879 पॉजिटिव मरीज कोरोना को मात देकर घर वापस लौट चुके हैं. जबकि 198 कोरोना मरीज वर्तमान समय मे इलाजरत हैं. जबकि 6 लोगो की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details