खगड़िया:बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संविदा कर्मियों के सामूहिक अवकाश और हड़ताल पर जाने से जिला और प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. जिसकी वजह से सरकारी कार्य बाधित हो रही है.
सरकार का जमकर विरोध
महासंघ के प्रदेश प्रतिनिधि राकेश पासवान शास्त्री के नेतृत्व में जिला इकाई खगड़िया के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मुख्यालय में उच्च स्तरीय कमिटी के अनुशंसित रिपोर्ट की प्रति को जलाकर सरकार के संविदा आउटसोर्सिंग कर्मी का शोषण-दोहन किये जाने का जमकर विरोध जताया.