बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया SP का एक्शन, नशे में धुत सिपाही गिरफ्तार, 3 पुलिस वाले भी हुए सस्पेंड - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को कड़ाई से लागू कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से एक्शन में हैं. खगड़िया में शराब पीने के आरोप में एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज हुआ है. उक्त सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही अन्य तीन सिपाही भी निलंबित किये गये हैं.

Khagaria
Khagaria

By

Published : Dec 13, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 5:11 PM IST

खगड़िया:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बिहार में शराबबंदी को लेकर हाल ही में एक समीक्षा बैठक की थी. उसके बाद से पुलिस प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी और गिरफ्तारी भी हो रही है लेकिन अभी भी इस अभियान में सफलता नहीं मिल पायी है. खगड़िया जिले में भी शराब पीने और बेचने वाले अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में डकैती की योजना बनाते गिरोह पर पुलिस का धावा, एक अपराधी गिरफ्तार

इसी कड़ी में जब एसपी अमितेष कुमार को जानकारी मिली कि एक थाने का सिपाही ही शराब के नशे में धुत है तो उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए शराबी सिपाही को हिरासत (Drunk constable arrested in Khagaria) में लेने आदेश दिया. साथ ही कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उक्त शराबी सिपाही समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार (SP Amitesh Kumar) ने खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस पिकेट में तैनात चार सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित (Four constables suspended in Khagaria) कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिपाही चंदन कुमार, राजेश चौधरी, यादवेन्द्र प्रताप तथा अनिल कुमार को संस्पेंड किया गया है. इसमें से एक सिपाही को नशे की हालत में गिरफ्तार भी किया गया है.

बताया जाता है कि पिकेट प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने चार सिपाहियों के ड्यूटी में लापरवाही बरतने की शिकायत वरीय अधिकारी से की थी. इसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी जवानों को निलंबित कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बहादुर पिकेट में पदस्थापित सिपाही अनिल कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था.

बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने सिपाही के शराब पीने की शिकायत एसपी से की थी. इसके उपरांत एसपी ने पिकेट प्रभारी को जांच का आदेश दिया था. जांच के दौरान अल्कोहल की पुष्टि होने पर सिपाही अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ अलौली थाने में मामला दर्ज किया गया है.

बहरहाल सिपाही अनिल कुमार को निलंबित करते हुए हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही तीन अन्य सिपाहियों को भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें: चापाकल की बोरिंग के दौरान हादसा, हाई वोल्टेज तार को छू गया पाइप, एक युवक की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 13, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details