खगड़िया: जिला कांग्रेस की ओर से कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के साथ केन्द्र और बिहार सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कार्यालय में सांकेतिक धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रवासी मजदूरों के समर्थन में कांग्रेस का धरना, मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग - जिला कांग्रेस कार्यालय
जिलाध्यक्ष गुड्डु पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रवासी मजदूरों के परिवार की यथासंभव सहायता करना चाहती है. उन्होंने सरकार से प्रवासी मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और उनके आश्रित एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
बिहार वापस आ रहे प्रवासी मजदूर
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस कोरोना काल में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेशों से बिहार वापस आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें रास्ते में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई मजदूर साधन न मिलने की वजह से निराश होकर भूखे-प्यासे पैदल ही अपने घर की ओर आ रहे हैं.
मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग
जिलाध्यक्ष गुड्डु पासवान ने कहा कि यात्रा के दौरान कई प्रवासी मजदूरों की मौत भी हो गई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी मृतकों के परिवार की यथासंभव सहायता करना चाहती है. उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और उनके आश्रित एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.