खगड़िया: खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर (Khagaria MP Chaudhary Mehboob Ali Kaiser) के खिलाफ खगड़िया सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. सांसद पर प्रमुख पद के लिए होने वाले चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन को भी पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की गयी है.
ये भी पढ़ें: शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ले रहे बिहार के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि
सांसद चौधरी महबूब अली केसर के विरुद्ध एक पंचायत समिति सदस्य ने खगड़िया कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया है. उक्त सदस्य खगड़िया प्रखंड प्रमुख (Khagaria Block Pramukh) पद का दावेदार है. आरोप में कहा गया है कि सांसद द्वारा प्रमुख पद के चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है. उक्त परिवाद पत्र को दायर करने के बाद सदर प्रखंड की बछौता पंचायत से पंचायत समिति सदस्य सदस्य काजल कुमारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी पत्र भेजकर सांसद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
सांसद चौधरी महबूब अली केसर पर आरोप है कि उन्होंने अपने लेटर हेड पर जिला योजना अधिकारी को सांसद निधि वित्तीय वर्ष 2021-22 का पत्र जारी किया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें सदर प्रखंड में 17 योजनाओं की अनुसंशा की गई.