खगड़िया: जिले में जन जीवन हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 377 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव में सीएम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.सभा की शुरुआत में जेडीयू और बीजेपी के नेताओ ने सीएम नीतीश का स्वागत किया गया. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी उनके साथ मौजूद रहे.
जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने 22 सौ करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास - gupteshwar pandey
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 सौ करोड़ की लागत से बनी 377 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने गिनवाई और लोगों से वादा किया कि ये काम रुकने वाला नहीं है.
22 सौ करोड़ की लागत से बनी 377 योजनाओं का शिलान्यास
नीतीश कुमार ने 22 सौ करोड़ की लागत से बनी 377 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने गिनवाई और लोगों से वादा किया कि ये काम रुकने वाला नहीं है.
बिहार की झांकी को रिजेक्ट करने पर दिया जवाब
केंद्र सरकार की ओर से जल जीवन हरियाली योजना पर आधारित बिहार की झांकी को रिजेक्ट करने पर भी सीएम ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि झांकी को मना करके कोई बिहार की जनता का मनोबल नही तोड़ सकता. हमारी जनता का मनोबल बहुत ऊंचा है. उन्होंने खगड़िया के लोगों से अपील की और कहा कि 19 जनवरी को बिहार में एक बड़ी मानव शृंखला बनाई जा रही है उसमें सहयोग दे कर बता दें कि बिहार में कितनी ताकत है.