बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में बोले CM नीतीश- सरकार बनी तो हर खेत तक सिंचाई की सुविधा - बिहार महासमर 2020

खगड़िया में सीएम नीतीश ने कहा कि अगर सरकार बनती है तो हर खेत में सिंचाई की सुविधा होगी. हर गांव को स्ट्रीट लाइट से जगमग कर दिया जाएगा.

CM Nitish rally
CM Nitish rally

By

Published : Oct 30, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 7:40 AM IST

खगड़िया:सीएम नीतीश कुमार ने जिले में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. कोसी कॉलेज मैदान खगड़िया में जदयू प्रत्याशी पूनम देवी यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विजयी बनाने की अपील की.

नीतीश कुमार ने खगड़िया की भौगोलिक स्थिति की चर्चा करते हुए 2005 के पूर्व और वर्तमान समय की स्थिति का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया. नीतीश कुमार ने कहा कि न सिर्फ जिले में विकास के व्यापक काम हुए हैं, बल्कि पूरे बिहार में युद्ध स्तर पर काम किए गए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित हर क्षेत्र में सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है. यही वजह है कि आज हर गांव तक सड़क बन चुकी है और हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है.

सीएम नीतीश की रैली

खगड़िया में सीएम नीतीश ने कहा कि अगर सरकार बनती है तो हर खेत को सिंचाई की सुविधा और हर गांव को स्ट्रीट लाइट से जगमग कर दिया जाएगा.

खगड़िया में 3 नवंबर को मतदान
बता दें कि खगड़िया जिला में 4 विधान सभा क्षेत्र है, जिनमें अलौली, खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता शामिल है. इन सभी विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details