खगड़िया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में आज शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है, जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक पटना के लिए रवाना हुए. खगड़िया से पटना रवाना होने के पहले नवनियुक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.
खगड़िया के 300 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र: एक ओर जहां खगड़िया से 300 शिक्षक बस से पटना के गांधी मैदान के लिए रवाना हुए. वहीं जिले के जेएनकेटी मैदान में भी 1500 शिक्षकों को जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी के द्वारा नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
खगड़िया से पटना के लिए रवाना: जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कर्मी तैयारी में जुटे हुए हैं. बड़े-बड़े पंडाल के साथ साथ बड़ा सा मंच बनाया गया है. वहीं आज सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए खगड़िया से रवाना किया गया. इस अवसर पर तमाम अभ्यर्थी काफी खुश थे और नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे थे.
"हमलोगों को नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है. खगड़िया से पटना जा रहे हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. पहली बार बीपीएससी और मौजूदा सरकार द्वारा तेजी से इतनी बहाली करायी जा रही है. हम सभी युवा खुश हैं. बिहार में रोजगार मिल रहा है."-संतोष कुमार, नवनियुक्त शिक्षक